Breaking News

Vivo के हाल ही में लॉन्च हुए U सीरीज के Smart Phone Vivo U3 को हाल ही में किया गया स्पॉट

Vivo के हाल ही में लॉन्च हुए U सीरीज के Smart Phone Vivo U3 को हाल ही में स्पॉट किया गया है. इस Smart Phone को 21 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है. इस Smart Phone को पिछले ही दिनों चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर टीज किया गया था. अब इस Smart Phone को सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर स्पॉट किया गया है. Weibo पर टीज हुए पोस्टर के मुताबिक, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एसओसी प्रोसेसर दिया जाएगा. Vivo U10 की तरह ही Vivo U3 को भी बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने पिछले महीने ही चाइना में Vivo U3x को लॉन्च किया है.

Vivo U3 को V1914A/T मॉडल नंबर के साथ TENAA पर स्पॉट किया गया. TENAA पर इसके की स्पेसिफिकेशन्स भी लिस्ट किए गए हैं. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट प्रोसेसर के अतिरिक्त रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट  3.5 एमएम ऑडियो जैक भी दिया जा सकता है. फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप दिया जा सकता है. इसके बैक पैनल में ग्रेडिएंट फिनिश देखा जा सकता है. TENAA पर फोन के बैक पैनल की तस्वीर लिस्ट की गई है

पिछले महीने लॉन्च हुए Smart Phone Vivo U10 को बजट रेंज में लॉन्च किया गया है. इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसे चाइना में Vivo U3x के नाम से लॉन्च किया गया है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है. Vivo U3 के संभावित विशेषता की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है. फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है. फोन दो रैम ऑप्शन 4GB  6GB में लॉन्च किया जा सकता है. फोन के कैमरे विशेषता की बात करें तो इसमें 16+8+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर सेंसर दिया जा सकता है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी जा सकती है.

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...