Breaking News

शेयर बाजार: बजट के बाद पहली बार सेंसेक्स 40 हजार के पार, इन कारणों से आई तेजी

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को फिर शुरुआती कारोबार में तेजी का माहौल बना रहा और सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त बनाते हुए 40,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के उपर खुला। निफ्टी भी जबरदस्त तेजी के साथ 11,880 से ऊपर खुला। कुछ घरेलू कंपनियों की बीती तिमाही के मजबूत वित्तीय नतीजों से शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना है। नई सरकार द्वारा 5 जुलाई को पेश बजट के बाद सेंसेक्स ने पहली बार 40 हजार का आंकड़ा पार किया है। इसके पहले सेंसेक्स 4 जून, 2019 को 40,083 पर बंद हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे पिछले सत्र से 110.86 अंकों यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 39,942.70 पर कारोबार कर रहा था और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 37.45 अंकों यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 11,824.30 पर बना हुआ था।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि मोदी सरकार की ओर से STT (Security Transaction Tax) और LTCG (Long Term Capital Gains) टैक्स को हटाने की खबरों के चलते बाजार में बड़ा उछाल आया है। ऐसे में निवेशकों के पास छोटी अवधि में पैसा लगाकर कमाने का मौका है।

इससे पहले सेंसेक्स 40,055.63 पर खुला और 40,100.26 तक चढ़ा जबकि शुरूआती आधे घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,920.67 रहा। पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,831.84 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी पिछले सत्र से तकरीबन 100 अंकों की बढ़त के साथ 11,883.90 पर खुला और 11,883.95 तक चढ़ा। आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,816.90 रहा जबकि पिछले सत्र में निफ्टी 11,786.85 पर बंद हुआ था।

About Aditya Jaiswal

Check Also

केंद्र सरकार पर जमकर विपक्षी सांसद; खरगे बोले- अदाणी समूह पर भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ तमाम नेताओं की तरफ से आरो-प्रत्यारोपों का ...