Breaking News

भारतीय स्टेट बैंक देश में खोलेगा 600 नयी शाखाएं, ग्राहकों को मिलेगा यह लाभ

दिल्ली में की पुरानी शाखाओं के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है इस वर्ष देश के सबसे बड़े बैंक का 600 नयी शाखाएं खोलने का प्लान है इस बारे में एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मर्जर के बाद जुड़ी शाखाओं के मेंटीनेंस में कमी थी, इसको धीरे-धीरे सुधारा जा रहा है उन्होंने बताया इस कदम से सितंबर में सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं आने वाले पांच महीनों में क्रेडिट ग्रोथ में भी बढ़ोतरी होगी

कॉर्पोरेट कर में कटौती के बाद सुधार हुआ
उन्होंने बताया बिजनेस सेंटीमेंट कॉर्पोरेट कर में कटौती के बाद बहुत ज्यादा सुधार हुआ है बेड कर्ज़ में भी बहुत ज्यादा कमी आई है, सभी पब्लिक सेक्टर बैंक (PSB) में भी बहुत ज्यादा कमी आई है एफआरडीआई बिल से फाइनेंशियल सेक्टर की कंपनियां जो तनाव में हैं, उन्हें एक समस्या निवारण का एक कानूनन फ्रेम वर्क मिलेगा

एसबीआई चेयरमैन ने बताया कि सरकार ने जो 20 हजार करोड़ रुपये का हाउसिंग पैकेज अनाउंस किया था उसको ऑपरेशनलाइज करने के लिए अभी वार्ता चल रही है एसबीआई कैपिटल उसमें भागीदार होना चाहता है, अगर आदेश मिलता है तो एसबीआई कैपिटल उस फंड को ऑपरेशनलाइज करेगा

बैंकिंग सेक्टर में अधिकांश एकीकरण हो गया है, उसे ऑपरेशनलाइज करने में एक से डेढ़ वर्ष लगेगा अभी एकदम से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा सकता उन्होंने बताया कि एसबीआई जीवन ने 4.5 फीसदी का स्टेक सेल किया है

About Samar Saleel

Check Also

अमेरिका में लगे आरोपों के बाद अदाणी समूह की कंपनी का बड़ा कदम; 60 करोड़ डॉलर की बॉन्ड पेशकश रद्द

अमेरिकी अभियोजकों ने सौर ऊर्जा अनुबंध रिश्वत मामले में गौतम अदाणी और अन्य पर आरोप ...