इटावा। Ekdil Hardol Tample में श्री कृष्णा धर्म जागनी महोत्सव के सात दिवसीय कार्यक्रम में अन्य कार्यक्रमों की ही भांति इस वर्ष भी 6 निर्धन कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। इस कार्यक्रम में वर एवं वधु दोनों पक्ष के परिवारजन एवं अन्य बाराती भी शामिल हुए।
Ekdil Hardol Tample : जोड़ों को आशीर्वाद देकर जरूरी सामान भेंट किये गए
Ekdil Hardol Tample के विवाह कार्यक्रम में नगर व क्षेत्र के तमाम लोगों ने हिस्सा लिया व वर वधु को पुरस्कार प्रदान किए तथा कन्यादान कर पुण्य के भागी बने। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक संत श्री ब्रह्मानंद जी महाराज श्री कृष्णा प्रणामी जन कल्याण ज्ञान परिषद इकदिल द्वारा वर बधू को बैड एवं बर्तन तथा अन्य जरूरी सामान भेंट किये गए एवं भोजन की भी ब्यवस्था की गई।
इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए नगर व अन्य जिलों से आये हुए लोगों ने श्री ब्रह्मानंद जी महाराज के इस कार्यक्रम को सहयोग देकर समापन कराया और संत श्री ब्रह्मानंद जी महाराज से सदैव इसी प्रकार के कार्यक्रम कराए जाने की अपेक्षा की।
रिपोर्ट- अनीस अंसारी