Breaking News

ट्रक ने वृद्ध को रौंदा

सीतापुर. सकरन थानांतर्गत अपने घर से साइकिल से खाद लेने जा रहे एक वृद्ध को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे मे ले लिया है।

जानकारी के अनुसार सकरन थाना क्षेत्र के ईरापुर गांव निवासी श्री राम (60) शनिवार की सुबह अपने घर से साइकिल से चौका बैरियर पर खाद लेने के लिए निकले थे। खाद की दुकान बन्द होने के चलते वो वापस आ रहा थे के तभी लहरपुर-तम्बौर मार्ग पर गडौसा के निकट पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक नम्बर (UP34T8607) ने श्रीराम की साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह ट्रक के नीचे आ गिरे। बुरी तरह घायल श्री राम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 100 व थाने के एसआई ए.के. सिंह ने दौडा कर रेउसा थाना क्षेत्र से ट्रक को पकड़ लिया जबकि चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे मे लेकर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

रिपोर्ट: एहतिशाम बेग

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन पर से हटाया गया अवैध कब्जा, 20 करोड़ की संपत्ति मुक्त

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Government Land ...