Breaking News

पेट्रोल के दाम में जारी है गिरावट का सिलसिला, जानिये आज के महानगरों का रेट

पेट्रोल (Petrol) के दाम में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा जबकि डीजल (Diesel) के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ एक दिन पहले ऑयल कंपनियों ने डीजल की मूल्य में छोटी कटौती की थी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई  चेन्नई में पेट्रोल के दाम फिर पांच पैसे प्रति लीटर कम हो गए हैं उधर, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे ऑयल के दाम में दो दिनों से जारी कटौती फिर थम गई है

इंडियन तेल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई  चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.60 रुपये, 75.32 रुपये, 78.28 रुपये  74.45 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बिना किसी परिवर्तन के क्रमश: 65.75 रुपये, 68.16 रुपये, 68.96 रुपये  69.50 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं

अंतर्राष्ट्रीय वायदा मार्केट इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में मंगलवार को 0.19 प्रतिशत की नरमी के साथ 62.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी रोशनी क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट के दिसंबर अनुबंध में 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था

About Samar Saleel

Check Also

अक्षय तृतीया पर ‘जियो गोल्ड 24K डेज़’ के दौरान हर खरीददारी पर मिलेगा 2% तक मुफ़्त सोना

मुंबई। भारत में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के शुभ अवसर पर सोना खरीदना की पुरानी ...