Breaking News

Xiaomi ने अपनी पहली स्मार्टवॉच को इतने मूल्य के साथ किया पेश

चीन की Smart Phone निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी पहली स्मार्टवॉच को पेश कर दिया है. शाओमी के स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग Mi CC9 Pro  एमआई टीवी 5 सीरीज के साथ बीजिंग में हुई. शाओमी की स्मार्टवॉच बहुत ज्यादा हद तक एपल वॉच की तरह ही है. एम वॉच 44mm डायल  एल्यूमिनियम एलॉय फ्रेम के साथ आएगी. इसकी डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलेगा.

Mi स्मार्टवॉच की कीमत

शाओमी के मुताबिक एमआई वॉच की मूल्य 1,299 चीनी युआन यानी करीब 13,000 रुपये होगी. वहीं इसके प्रीमियम वेरियंट की मूल्य 1,999 युआन यानी करीब 20,000 रुपये होगी. इसकी बिक्री चाइना में 11 नवंबर से होगी. चाइना से बाहर इसकी लॉन्चिंग को लेकर वैसे कोई जानकारी नहीं है.
इसमें 1.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी. इसके अतिरिक्त इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्रोसेसर मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा जो कि ई-सिम के जरिए कार्य करेगा. ई-सिम के अतिरिक्त इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ  एनएफसी का भी सपोर्ट मिलेगा. इसमें 570mAh की बैटरी मिलेगी जिसके बैकअप को लेकर कंपनी ने 36 घंटे का दावा किया है.

एमआई वॉच के सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें MIUI ही दिया गया है. इस वॉच में वॉच फेस एप डाउनलोड करने का भी विकल्प मिलेगा. इसके अतिरिक्त इसमें डार्क मोड भी मिलेगा. इस वॉच के जरिए आप स्मार्ट होम डिवाइस भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें कई सारे स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं. इसमें 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज मिलेगी.

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...