जम्मू और कश्मीर के कुलगाम से सटे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक कार व ट्रॉलर में भीषण भिडंत हो गई. इस सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु होने की समाचार है.
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2019/11/427294-sehore-accident.jpg)
वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल बताएं जा रहे है. घायलों को लोकल लोगों ने पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है.
जम्मू और कश्मीर पुलिस के एक ऑफिसर ने बताया कि कुलगाम जिले में बुधवार प्रातः काल एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई है.
इस हादसे में घायल दो बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि गाड़ी लद्दाख की थी व उसमे सवार लोग भी वहीं के लोकल थे. पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान की जा रही है.