Breaking News

तीन मासूमों की डूब कर मौत

मोहम्मदी-खीरी। जिले में अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन बच्चों की मृत्यु हो गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मट्टी खनन के उपरान्त बना दिये गये दस फिट से भी गहरे तालाब में दो मासूम बच्चे डूबकर मर गये। जिससे मोहलला सरैया में कोहराम सा मचा है। बच्चो के डूबने से मरने के उपरान्त जब एक शव पानी में उतराया तब इस दुखद घटना का पता चला।
नगर के दक्षिण शाहजहांपुर रोड के पश्चिम सरैय्या दक्षिणी में एक भट्ठा मालिक द्वारा उपजाऊ भूमि को खोद कर चार एकड़ भूमि का तालाब बना दिया गया था। गत दिनो हुई भारी वर्षा से इस तालाब में लगभग दस फिट पानी भरा था। जिसमें स्वर्गीय कामेश्वर दयाल रस्तोगी के बाग के पास रहने वाले इब्बन का 12 वर्षीय पुत्र नाजिम, सरैय्या मोहल्ले में मुरसली वाली मस्जिद के पास रहने वाले स्वर्गीय भूरे का बड़ा पुत्र रिजवान यहां नहाने आये थे उन्हे इस बात का अंदाजा भी नही था कि यहां इतना गहरा पानी होगा। तैरना न जानने वाले यह बच्चे कब पानी में डूब गये पता ही नही लगा। बच्चो के डूबने की जानकारी तब हुई जब रिजवान का शव उतराने लगा।  लोगो ने तालाब में कूदकर पहले रिजवान के शव को बाहर निकाला फिर दूसरे की तलाश शुरू की तो दूसरा बच्चा भी मिल गया लेकिन तीन अन्य बच्चो का कोई पता नही लगा। वहीं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिचपरी में भगवान दीन के 12 वर्षीय पुत्र शोभित की भी गांव के पश्चिम तालाब में डूब जाने से मृत्यु हो गयी। मौके पर बच्चो के परिवार जन आने पर कोहराम सा मच गया।

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर:  उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...