पटना। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा हुआ है और जांच एजेंसियों ने भी कुनबे पर शिकंजा कस दिया है। ऐसे में नीतीश कुमार पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कैबिनेट से बर्खास्त करने का दबाव बढ़ गया है। अब तक चुप्पी साधे हुए नीतीश जल्द ही इस मुद्दे पर कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं। इस बीच सोमवार को लालू आरजेडी विधायकों के साथ बैठक करने जा रहे हैं तो मंगलवार को नीतीश भी जेडीयू के विधायकों और सांसदों के साथ मंथन करेंगे। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक इन दो बैठकों के बाद यह साफ हो जाएगा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार चलती रहेगी या फिर लालू-नीतीश एक दूसरे का हाथ छोड़ देंगे।
Tags Deputy Chief Minister Nitish Kumar Patna RJD Chief Lalu Prasad Yadav Tejaswi Yadav
Check Also
म्यांमार से छुड़ाए गए ठगी के शिकार 32 भारतीय
नई दिल्ली। म्यांमार (Myanmar) में फंसे उन 32 भारतीय नागरिकों (32 Indian Citizens) को छुड़ाकर ...