Breaking News

इस दिन लांच होगा Redmi K30, जानिए ये है खासियत

Xiaomi ने इस वर्ष अपने कातिल Smart Phone Redmi K20 सीरीज को हिंदुस्तान में लॉन्च किया है. मिड रेंज के इस Smart Phone को बहुत ज्यादा पसंद किया गया है.

इस Smart Phone सीरीज के अगले मॉडल Redmi K30 को भी जल्द लॉन्च किया जाएगा. इस Smart Phone के बारे में पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं. अब कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट Lu Weibing ने इस Smart Phone के बारे में आधिकारिक जानकारी दी है. Lu Weibing ने अपने आधिकारिक Weibo एकाउंट से इस Smart Phone के बारे में लिखा है कि, 2020 में Redmi 5G लीडर होगा, K30 देखें. Lu Weibing ने अपने पोस्ट के साथ K20 सीरीज के कम्पैरिजन वाला पोस्ट भी किया है.

Redmi K30 की बात करें तो इसे ड्यूल स्टैंडबाई 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें क्वालकॉम 7250 चिपसेट प्रोसेसेर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त फोन में Samsung Galaxy S10+ की तरह ही ड्यूल पंचहोल डिस्प्ले  सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.

इस Smart Phone को अगले वर्ष की आरंभ में चाइना में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, हिंदुस्तान में इसका 5G वर्जन लॉन्च होगा या नहीं, इसके बारे में तो लॉन्च के समय ही पता चल पाएगा. यही नहीं, इसमें इंडस्ट्री का सबसे दमदार 108 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा भी दिया जा सकता है. Xiaomi अपने 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन को लगातार प्रमोट कर रहा है. ऐसे में ये देखना लाजमी होगा कि 2020 में 108 मेगापिक्सल कैमरा स्टैंडर्ड होता है या नहीं.

About News Room lko

Check Also

सिंगापुर के पूर्व पीएम बोले- भारत की तरक्की में दिख रहे अवसर, इन क्षेत्रों में निवेश की तैयारी

सिंगापुर भारत की तेज तरक्की में अपने लिए अवसर देख रहा है। सिंगापुर के 20 ...