Breaking News

पाकिस्तान की सना मीर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अवकाश की घोषणा की

पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर सना मीर ने बुधवार को कहा कि वह ‘भविष्य के लक्ष्यों’ के बारे में दोबारा सोचने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अवकाश ले रही हैं। इसी कारण सना अगले महीने आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने आधिकारिक बयान में सना के हवाले से लिखा है, “मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक ले रही हूं और इसी कारण मैं अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगी। मैं इस समय का उपयोग अपने भविष्य के लक्ष्यों और उद्देश्यों के बारे में दोबारा से सोचने में लगाऊंगी।

उन्होंने कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए पाकिस्तान की राष्ट्रीय महिला टीम को मेरी शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि टीम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेगी।” पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ कुआलालम्पुर में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। इस दौरे की शुरुआत नौ दिसंबर से हो रही है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

IPL इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान पर उतरते ही बनेगा नया रिकॉर्ड

कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का ...