Breaking News

घाघरा नदी में पलटी नांव, 18 डूबे

संतकबीरनगर की घाघरा नदी के रामबाग घाट के पास शनिवार सुबह डोंगी नाव पलट जाने से चार महिलाएं समेत 18 लोग डूब गए। घटना में चार महिलाएं लापता हो गईं, जबकि 14 लोग तैरकर बाहर आने में सफल हो गए। बताया गया कि धनघटा थाना क्षेत्र के बालमपुर और चपरापूर्वी गांव के 18 लोग आज सुबह डोंगी नाव पर सवार होकर घाघरा नदी के दो भागों में विभक्त रेता में बोई गई धान की फसल की कटाई करने जा रहे थे।

नाव पलट गई

उसी दौरान नाव पलट गई। घटना में सभी लोग डूब गए। हालांक डूबने वालों में से 14 लोग तैरकर बाहर आ गए, जबकि चपरा पूर्वी और बालमपुर की दो-दो महिलाएं लापता हो गईं। तहसीलदार वंदना पांडेय ने बताया कि बालमपुर की माया व रेखा और चपरा पूर्वी की रूपा और कविता लापता हो गईं हैं।  स्थानीय गोताखोर चारों की तलाश करने में जुट गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम प्रमोद कुमार, सीओ एके पांडेय, एसओ रणधीर मिश्र अन्य अधिकारियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर डूबे लोगों की तलाश करवाने में जुट गए।

 

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...