Breaking News

ऑस्ट्रेलिया के जंगलो में लगी आग ने लिया रोद्र रूप, सिडनी में एडवाईजरी जारी

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में एक महीने पहले लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका जिसके चलते राज्य के कुछ बड़े शहरों में प्रदूषण बढ़ गया है। मंगलवार को सिडनी में सुबह से ही धुएं की मोटी चादर फैली रही। अफसरों के मुताबिक, तेज हवाओं के चलते जंगलों का धुआं शहरों में पहुंच रहा है। इससे एयर क्वालिटी खतरनाक स्तर तक पहुंच चुकी है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों के घर में रहने और शारीरिक गतिविधियां (फिजिकल एक्टिविटी) रोकने के लिए कहा है। सोशल मीडिया पर सिडनी में फैले धुएं की कई फोटोज वायरल हुई हैं। लोगों का कहना है कि मंगलवार सुबह जागने के साथ ही उन्हें शहर में धुआं दिखाई दे रहा है। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, ”सुबह उठने के साथ ही हमें धुएं की गंध आने लगी। पहले लगा कि घर में आग लग गई है, लेकिन बाहर देखने पर समझ आया कि यह जंगल में लगी आग से पैदा हुआ है। आसमान नीले से धूसर (ग्रे) रंग में बदल गया।” अफसरों के मुताबिक, धुआं अभी कुछ दिनों तक फैला रहेगा।

सिडनी में करीब 50 लाख लोग रहते हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर राष्ट्रीय मानक से 8 गुना तक चला गया। ऑस्ट्रेलिया में बढ़ती गर्मी से आग के जंगलों में लगी आग के और भड़कने का खतरा है। न्यू साउथ वेल्स के अलावा क्वींसलैंड में भी आग के प्रकोप से भारी नुकसान हुआ है। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया राज्य में भी फायर वॉर्निंग जारी कर दी गई है।

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...