लखनऊ- राजधानी मे खाकी की तपिश अकसर गरीबों की चमड़ी पर अपना निशान छोड़ जाती है । ऐसा ही एक मामला राजधानी के काकोरी थानाक्षेत्र मे देखने को मिला जहां पुलिस की तानाशाह रवैये को लेकर ग्रामीणों ने दुबग्गा चौकी का घेराव करते हुये अपना विरोध जताया । फिलहाल पुलिस अपनी सफाई देते हुये दलीलें पेश कर रही है ।
क्या था पूरा मामला
गोशाला बालागंज निवासी शिवम अग्निहोत्री पुत्र वीरेंद्र अग्निहोत्री मीना प्लाज़ा मे एक्वागार्ड का व्यवसाय करते है । बीते दिनों शिवम ने पुलिस को अपनी मोटरसाइकल चोरी होने की सूचना दिया । पड़ताल के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फूटेज प्राप्त हुई । फूटेज मे एक महिला अपने बच्ची के साथ खड़ी थी तभी एक युवक आया व मोटरसाइकल लेकर फुर्र हो गया । पुलिस ने सारे नियम कानून को ताख पर रखते हुये महिला व बच्ची को गिरफ्तार कर टार्चर करने लगी । पुलिस के ऊपर महिला व बच्ची को बर्बरता से पीटने का आरोप है । आरोप है की दुबग्गा चौकी इंचार्ज जबरन महिला को जुर्म कबूल करने की दबाव बना रहे थे । इस घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने भरी सख्या मे दुबग्गा चौकी पहुँच कर अपना विरोध जताया ।