Breaking News

पुलिस की तानाशाही पर ग्रामीणों ने किया चौकी का घेराव

लखनऊ- राजधानी मे खाकी की तपिश अकसर गरीबों की चमड़ी पर अपना निशान छोड़ जाती है । ऐसा ही एक मामला राजधानी के काकोरी थानाक्षेत्र मे देखने को मिला जहां पुलिस की तानाशाह रवैये को लेकर ग्रामीणों ने दुबग्गा चौकी का घेराव करते हुये अपना विरोध जताया । फिलहाल पुलिस अपनी  सफाई देते हुये दलीलें पेश कर रही है ।

 

क्या था पूरा मामला

 

गोशाला बालागंज निवासी शिवम अग्निहोत्री पुत्र वीरेंद्र अग्निहोत्री  मीना प्लाज़ा मे एक्वागार्ड का व्यवसाय करते है । बीते दिनों शिवम ने पुलिस को अपनी मोटरसाइकल चोरी होने की सूचना दिया । पड़ताल के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फूटेज प्राप्त हुई । फूटेज मे एक महिला अपने बच्ची के साथ खड़ी थी तभी एक युवक आया व मोटरसाइकल लेकर फुर्र हो गया । पुलिस ने सारे नियम कानून को ताख पर रखते हुये महिला व बच्ची को गिरफ्तार कर टार्चर करने लगी । पुलिस के ऊपर महिला व बच्ची को बर्बरता से पीटने का आरोप है । आरोप है की दुबग्गा चौकी इंचार्ज जबरन महिला को जुर्म कबूल करने की दबाव बना रहे थे । इस घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने भरी सख्या मे दुबग्गा चौकी पहुँच कर अपना विरोध जताया ।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...