Breaking News

संन्यास से वापसी करने वाले अंबाती रायडू ने फिर छोड़ा क्रिकेट, लगाया भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप

विश्व कप के 12वें संस्करण में टीम इंडिया में शामिल ना होने के कारण संन्यास का ऐलान करके अगस्त महीने में एक बार फिर क्रिकेट में वापसी करने वाले अंबाती रायडू ने शानिवार को एक ट्विट कर फिर से सनसनी मचा दी है. अंबाती रायडू ने शनिवार को एक ट्वीट में एचसीए (हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन) में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तेलंगाना के उद्योग और नगर प्रशासन मंत्री केटी रामाराव से इस मामले को देखने की अपील की.

बता दें, आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी रायडू ने हैदराबाद के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने से कुछ हफ्तों के लिए ब्रेक लेने के एक दिन बाद एचसीए में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. रायडू ने शुक्रवार को ब्रेक के लिए व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया. हालांकि, शनिवार सुबह उनका ट्वीट एक अलग कहानी कहता है. तेलंगाना टुडे के साथ एक साक्षात्कार के अनुसार, रायडू ने कहा कि टीम में ‘बहुत सारी राजनीति’ ने उन्हें हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करने के लिए “असहज” कर दिया.

विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के कप्तान रहे रायडू ने कहा,’सभी ईमानदारी से, मैं इस सत्र में हैदराबाद के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलना चाह रहा था. लेकिन दुर्भाग्य से, स्क्रिप्ट अपेक्षित लाइनों पर नहीं चली. टीम में बहुत सारी राजनीति है और अच्छे क्रिकेट के लिए माहौल अनुकूल नहीं था. मैंने बहुत असहज महसूस किया.’

तेलंगाना टुडे के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,’हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन को सूचित किया था, जिन्होंने सितंबर में कार्यभार संभाला था.’ उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि अमीर, प्रभावशाली और राजनेताओं के बच्चों को हैदराबाद टीम में चयन के लिए तरजीह दी जाती है.’

रायडू ने कहा, ‘मैंने अध्यक्ष के साथ बातचीत की. उन्होंने हमेशा कहा कि वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ.’ उन्होंने आगे कहा,’मुझे लगता है कि उन्हें और मजबूत कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.’

बता दें, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इसी साल सितंबर महीने में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव जीता था. इसी साल हुई विजय हजारे ट्रॉफी में रायडू ने सात मैचों में 233 रन बनाए थे. रायडू हैदराबाद के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. पिछले सप्ताह में, रायडू को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) द्वारा आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए बरकरार रखा गया था.

About Aditya Jaiswal

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...