Breaking News

BHU ट्रामा सेंटर में आम लोगों का उपचार नहीं है सम्भव, चाहिए ऊंची पहुंच

वाराणसी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आम जनताओं को दी जानें वाली सुविधाओं का माखौल किस तरह उड़ाया जा रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण
BHU ट्रामा सेंटर में देखने को मिला, जहां ऊंची पहुंच वालें को ही सम्भव ईलाज दिया जाता है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल सड़क दुर्यघटना में घायल ग्राम देवरिया जिला गाजीपुर निवासी अनुज कुमार राय के चाचा को BHU ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद कल रात में आर्थो मे एडमिट करने के लिए डॉ. ने कहा, लेकिन आज दोपहर तक उन्हें आर्थो वार्ड मे शिफ्ट नहीं किया गया है।

चेस्ट सर्जरी के लिए केवल वीवीआईपी लोगों और यहा के स्टूडेंट लोगों की ही सुनवायी की जा रही है। आम लोगों को कोई भी सहायता किसी वीआईपी के परिचय के बिना नहीं मिल रही है।

About Samar Saleel

Check Also

43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया अनावरण

अयोध्या। अयोध्या में आयोजित होने वाले 43 वें रामायण मेले के द्वितीय पोस्टर का उत्तर ...