Breaking News

महाराष्ट्र: उपमुख्यमंत्री बनने के 48 घण्टेे में ही जांच एजेंसी ने अजित पवार को दी क्लीन चिट

महाराष्ट्र में नई सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने के लगभग 48 घण्टे बाद ही जांच एजेंसी ACB ने अजित पवार को सिंचाई घोटालें समेत अन्य 9 बड़े मामलों में क्लीन चिट दे दी है। बता दें कि उन पर करीब 70,000 करोड़ के घाटाले की जांच चल रही थी।

बता दे हालांकि ACB ने इन आरोपों पर कहा है कि यह खबर सहीं नहीं है। उन्होंने उन्हीं केसों को बंद किया है। जिसमें उन्हें अजित पवार के खिलाफ किसी तरह का कोई सबूत नहीं मिला है। वह कहते हैं कि विभाग के घेरे में करीब 3000 प्रोजेक्ट हैं और अभी अन्य मामलों में उनक खिलाफ जाच चल रही है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘हमारे सांसद वहां थे नहीं तो एफआईआर संभल में कैसे’?, अखिलेश का सवाल… पुलिस ने दिया ये जवाब

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा की घटना पर समाजवादी पार्टी के ...