Breaking News

यहां देखे शेजवान फ्राइड राइस बनाने की आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री
90% पकी हुई चावल(Boiled rice): 4 कप
तेल(Oil): 25 ग्राम (4 चम्मच)
बारीक़ लहसुन(Chopped garlic): 1 चम्मच
बीन्स(beans): 1/2 कप
गाजर(Carrot): 1/2 कप
प्याज(Onion): 1/2 कप (एक बड़ी प्याज )


हरी मिर्च(Slice Green chilli): 3
नमक(salt): 2 चम्मच (स्वाद अनुशार)
जीरा पाउडर(Cumin Powder): 1/2 चम्मच
गरम मशाला(Garam mashala): 1 चम्मच
सोया सॉस: (Soya saus): 1 चम्मच
शेजवान सॉस(Schezwan saus): 1 चम्मच
टोमेटो सॉस(Tomato saus): 2 चम्मच
धनिया पत्ता(Coriender leaf)
बनाने की विधि
1. सबसे पहले मैं चावल को 90% तक पका कर उसे छान ली हु |
2. अब गैस पे कढ़ाई रखे और उसमे तेल डाले | तेल गरम हो जाने पे उसमे बारीक़ की हुई लहसुन डाल दे और उसे थोड़ी देर तक पकाये |
3. फिर उसमे बीन्स को डाल दे और उसे 3-4 मिनट तक पकाये |
4. फिर उसमे गाजर डाल दे और फिर उसे 3-4 मिनट तक पकाये |
5. फिर उसमे बारीक़ किये हुए प्याज और हरी मिर्च को डाल दे और सुनहरा रंग होने तक 2-3 मिनट तक पकाये |
6. फिर उसमे जीरा पाउडर, गरम मशाला और नमक डाल दे और उसे अच्छे से मिलाये |
7. फिर उसमे पकी हुई चावल डाल दे और फिर उसमे सोया सॉस, शेजवान सॉस और टोमेटो सॉस डालकर उसे अच्छे से मिलाये |
8. फिर उसे अच्छे से मिलाये, और 3 मिनट तक मिलते हुए पकाये |
9. और हमारी फ्राइड राइस बनकर तैयार हो गयी है उसे गरमा गरम किसी प्लेट या कटोरे में निकाल ले और ऊपर से थोड़ा सा धनिया पत्ता काटकर डाल दे |
और हमारी शेजवान फ्राइड राइस बनकर बिलकुल तैयार हो गयी है | इसे गरमा-गरम सॉस, चटनी, या फिर दही से साथ पड़ोसे |

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...