Breaking News

घर आए मेहमानों को खिलाए फ्राई करेला, देखे इसकी विधि

आवश्यक सामग्री
करेला(Bitter gourd): 1
बेसन(Beson): 50 ग्राम
हल्दी पाउडर(Turmeric powder): 1/4 चम्मच
मिर्च पाउडर(Mirch powder): 1/4 चम्मच
धनिया पाउडर(Coriander powder): 1/4 चम्मच


जीरा पाउडर(Cumin): 1/4 चम्मच
नमक(Salt): 1 चम्मच
तेल(Oil): तलने के लिए
चाट मशाला(Chaat Mashala): 1/2 चम्मच
बनाने की विधि
1.सबसे पहले करेले को छील दे और उसे पतला और लम्बा काट ले |
2. फिर उसे एक कटोरे में दाल ले और उसमे थोड़ा सा नमक और थोड़ा पानी डालकर 2 मिनट के लिए छोड़ दे |
3. फिर उसे छान कर किसी टॉवल या पेपर पे निकाल ले ताकि उसका एक्स्ट्रा पानी निकल जाये |
4. फिर किसी दूसरे कटोरे में बेसन ले ले |
5. और उसमे हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और नमक डालकर उसे अच्छे से मिला दे |
6. फिर उसमे करेले के पीस को डाल दे और उसे अच्छे से मिलाये |
7. फिर गैस पे तेल गरम करे और तेल को पूरा गरम हो जाने पे उसमे एक-एक करके करेले के पीस को डाले |
8. क्रिस्पी और भूरा हो जाने पे उसे किसी टिस्सु पेपर में निकाल दे |
9. और हमारी करेला फ्राई बनकर तैयार है, इसके उपर से थोड़ा सा चाट मशाला डाल दे |
और हमारी करेला फ्राई बनकर तैयार हो गयी है, इसे गरमा गरम पड़ोसे और खाये |

About News Room lko

Check Also

Amrit Udyan: फरवरी में खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और समय

हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम जनता के ...