Breaking News

सिटी सेडान के न्यू जनरेशन मॉडल से कल होंडा हटाएगी पर्दा

होंडा ने कल थाईलैंड में अपनी सिटी सेडान के न्यू जनरेशन मॉडल से पर्दा उठाया था। नई डिजाइन और ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन के अलावा होंडा ने 2020 सिटी में कई मॉडर्न फीचर्स भी शामिल किए हैं। पहले जहां सिटी कार में ‘होंडा कनेक्ट’ फीचर मिलता था जो आपके कॉलिंग, जियो-फेंसिंग फीचर, रोड ट्रिप रिकॉर्ड आदि फीचर्स के साथ आता है।

वहीं अब नई सिटी में एमजी हेक्टर और किया सेल्टोस की तरह एडवांस कनेक्टेड टेक्नोलॉजी फीचर्स भी मिलेंगे।इसके अलावा, नई सिटी में अब 8-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले व वाईफाई हॉटस्पॉट का फीचर भी दिया गया है। वर्तमान में भारत में इस प्रकार की इंटरनेट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली कारों में हुंडई वेन्यू, न्यू एलांट्रा, एमजी हेक्टर और किया सेल्टोस शामिल हैं।

भारत में होंडा की कारों में इस अपडेटेड होंडा-कनेक्ट फीचर की शुरुआत नई सिटी के लॉन्च के साथ ही होने की उम्मीद है।अनुमानित तौर पर न्यू होंडा सिटी को इंडिया में 2020 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा।होंडा सिटी के अलावा जल्द लॉन्च होने वाली नई हुंडई आई20 और वरना फेसलिफ्ट में भी इसी प्रकार के कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं।

About News Room lko

Check Also

रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी की कीमतें फिसलकर तीन हफ्ते के निचले स्तर पर, सोना 100 रुपये टूटा

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की भारी बिकवाली के कारण ...