सप्ताहभर पहले टेस्ला ने अपने पहले इलेक्ट्रिक यूटिलिटी पिकअप ट्रक साइबरट्रक से पर्दा उठाया था। अपने अनोखे डिजाइन के कारण दुनियाभर में यह ट्रक लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। टेस्ला साइबरट्रक को सप्ताहभर के भीतर 2 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। अब यह आंकड़ा 2.5 लाख यूनिट तक पहुंच गया है। कंपनी ने $100 में इस ऑल इलेक्ट्रिक यूटिलिटी ट्रक की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू की है। टेस्ला साइबरट्रक की कीमत $40,000 से शुरू होती है जो $70,000 तक जाती है। भारतीय मुद्रा के अनुसार यह राशि 28.7 लाख से 50.23 लाख रुपये है।
यदि हम भारत की दो पॉपुलर एसयूवी किया सेल्टोस और एमजी हेक्टर को अब मिली बुकिंग के आंकड़ो को जोड़ भी दें, तो भी दूर दूर तक ये आंकड़ा साइबरट्रक के बुकिंग के आंकड़े की बराबरी नहीं कर सकता।बता दें कि किया मोटर्स और एमजी मोटर्स की इन एसयूवी को अब तक एक लाख यूनिट से भी कम बुकिंग मिली है। हालांकि, साइबरट्रक की तुलना इन दोनों एसयूवी से करना यहां गलत होगा क्योंकि टेस्ला साइबरट्रक एक ज्यादा प्रीमियम और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल है। यहां गौर करने वाली बात ये भी है कि इस इलेक्ट्रिक ट्रक की बुकिंग महजसप्ताहभर पहले ही शुरू हुई है।