Breaking News

विवाह की सालगिरह के दिन न्यू बॉर्न बेबी के साथ नजर आए प्रियंका व निक, ये है गुड न्यूज़

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने 1 दिसंबर को अपनी विवाह की सालगिरह सेलीब्रेट की इस मौके पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने खूब बधाइयां दीं एक फैन ने प्रियंका  निक की तस्वीर एक बच्चे के साथ शेयर की बच्चे को निक जोनस माथे पर चूमते दिख रहे हैं यह तस्वीर फेक है  इसमें कोई सच्चाई नहीं, लेकिन फिर भी इस क्यूट तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं कुछ लोग तो प्रियंका  निक को आशीर्वाद भी देते नजर आए

Niyanka#one year anniversary @shayPClove नाम के एकाउंट से निक  प्रियंका की फोटोशॉप तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया- मुझे अपने कलेक्शन में प्रियंका  निक की ये तस्वीर मिली इसी तस्वीर के साथ दोनों को विवाह की सालगिरह की शुभकामना दी गई बता दें कि प्रियंका ने मदरहुड के सवाल पर बोला था कि उन्हें बच्चे चाहिए जरूर, लेकिन अभी इस पर उन्होंने सोचा नहीं है ठीक वक्त आने पर यह भी होगा

गौरतलब है कि प्रियंका  निक ने 1 दिसंबर को जोधुपर में विवाह की थी दोनों की विवाह हिन्दू  क्रिश्चियन रीति रिवाज से हुई थी, जिसमें बड़ी शख़्सियतों ने शिरकत की थी विवाह के बाद प्रियंका ‘स्काई इज पिंक’ फिल्म में नजर आईं, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी इससे पहले प्रियंका ने सलमान खान की ‘भारत’ को छोड़ दिया था, जिस पर खूब टकराव हुआ था

About News Room lko

Check Also

Kesari Veer: Legends of Somnath का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Entertainment Desk। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, आकांक्षा शर्मा और सूरज पंचोली (Suniel Shetty, Vivek Oberoi, ...