Breaking News

रवि शंकर ने किया दावा कहा :’देश में मोबाइल इंटरनेट की दरें दुनिया के देशों के मुकाबले काफी…’

दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि देश में मोबाइल इंटरनेट की दरें दुनिया के देशों के मुकाबले काफी कम है। देश की शीर्ष मोबाइल फोन सेवा प्रदाता कंपनियों के कॉल और डेटा शुल्क में वृद्धि की घोषणा के एक दिन बाद उन्होंने यह बात कही। भारती एयरटेल लि., वोडाफोन आइडिया लि. और रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने रविवार को मोबाइल दरें बढ़ाने की घोषणा की है।

बढ़ी हुई योजना की दरें मंगलवार से प्रभाव में आएंगी। प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा है, ”देश में मोबाइल इंटरनेट की प्रति जीबी दर दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। दुनिया में मोबाइल डेटा प्लान की तुलना करने वाली ब्रिटेन की एचटीटीपी: //केबल डाट को डॉट इन से यह पता चलता है” उन्होंने कीमत तुलना करने वाली साइट के मार्च 2019 में जारी चार्ट को भी पोस्ट किया है।”

उनके अनुसार देश में एक गीगाबाइट (जीडीपी) डाटा की लागत 0.26 डॉलर है जबकि ब्रिटेन में यह 6.66 डॉलर और अमेरिका में 12.37 डॉलर है। वेबसाइट 230 देशों में मोबाइल डाटा शुल्क की तुलना करती है। यह आंकड़ा मार्च 2019 का है जिसे प्रसाद ने सोमवार को पोस्ट किया।

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...