टेलीकॉम सेक्टर में भारी वित्तीय घाटे के चलते कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान में कॉल और डेटा की रेट में 50 प्रतिशत की भारी बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। सभी टेलीकॉम कंपनियों वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस जियो और एयरटेल ने टैरिफ प्लान बढ़ाने घोषणा की।
वहीं, Vodafone-Idea के प्रीपेड प्लान के नए रेट 3 दिसंबर यानी आज से लागू हो चुके हैं। वोडाफोन के नए प्लान MyVodafone ऐप और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। साथ ही ये सभी नए टैरिफ प्लान को आप Paytm, Google Pay, Phone Pay, Amazon pay पर भी चुन सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फोन के जरिए नए प्लान की जानकारी पाना चाहते हैं तो मोबाइल यूजर्स *121# भी डायल कर सकते हैं।
हम आपकी सुविधा के लिए आपको वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के नए प्लान की जानकारी डीटेल में दे रहे हैं।
वोडाफोन ने नए रिचार्ज प्लान को कई कैटेगरी में पेश किया है। इसमें कॉम्बो वाउचर, अनलिमिटेड पैक्स, 28 दिन वैलिडिटी अनलिमिटेड पैक्स, 84 दिन वैलिडिटी अनलिमिटेड पैक्स, अनलिमिटेड एनुअल पैक्स (365 दिन वैलिडिटी), अनलिमिटेड सैशे और फर्स्ट रिचार्ज कैटेगरी मौजूद है।
मंथली प्रीपेड अनलिमिटेड प्लान (28 दिन वैलिडिटी)
इन पैक्स की कीमत 149 रुपये, 249 रुपये, 299 रुपये और 399 रुपये है। इस प्लान्स में डेटा और SMS को छोड़कर सभी एक जैसे फायदें मिलेंगे।
149 रुपये वाला प्लान
अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट) , 2 जीबी डेटा, 300 एसएमएस
249 रुपये वाला प्लान
अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट), प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन
299 रुपये वाला प्लान
अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट), हर रोज 2 जीबी डेटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन
399 रुपये वाला प्लान
अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट) हर रोज 3 जीबी डेटा,100 एसएमएस प्रतिदिन