Breaking News

अंडरआर्म्स के बाल हटाने के लिए करती है रेजर का प्रयोग तो जान ले ये बाते

लड़कियां नहीं चाहती है कि उनके शरीर पर बाल हों। बालों से छुटकारा पाने के लिए लड़कियां वैक्सिंग, रेजर आदि का इस्तेमाल करती है। मगर कई बार टीनएजर्स गर्ल्‍स जो खासतौर पर पहली बार रेजर का इस्‍तेमाल कर रही हैंवो बड़ी गलतिया कर जाती है। आज हम आपको उन्ही गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको करने से बचना है। अगर आप रेजर से भी अपने बाल हटाने जा रही हैं तो कुछ टिप्स आपको ध्यान में रखना जरूरी है।

रेजर से बाल हटाने के बाद स्किन काली पड़ जाती है इसलिए आपको अपने अंडरआर्म्स में कोई क्रीम या शेविंग आयल लगाना चाहिए इस से आपकी स्किन काली नहीं पड़ेगी।

अंडरआर्म्स के बाल हर दिशा में उगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप हर डायरेक्शन में रेजर घुमाकर शेव करें। इसके अलावा बाल हटाते वक्त स्किन को भी स्ट्रेच कर लें।

खराब धार रेजर का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। आपको लगे कि रेजर स्किन पर स्मूथ तरीके से नहीं चल रहा है, तो यह इस बात का संकेत है कि आपको अपना रेजर बदल देना चाहिए।

 

About News Room lko

Check Also

Amrit Udyan: फरवरी में खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और समय

हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम जनता के ...