Breaking News

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर Burj Khalifa ने उन्हें ऐसे दिया सम्मान और श्रद्धांजलि

कल देश-विदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मनाई गई. हर साल गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.

बुर्ज खलीफा ने इस बेहद ही खास अंदाज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बुर्ज खलीफा ने अपने आधिकारी ट्विटर हेंडल पर महात्मा गांधी का खास संदेश भी लिखा, “खुद वो बदलाव बनो जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं- महात्मा गांधी.बुर्ज खलीफा आज उनकी 152वीं जयंती के अवसर पर उन्हें अपना ये खास सम्मान और श्रद्धांजलि देता है.”

इस से पहले कल दुबई में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत के महावाणिज्य दूतावास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.इसके साथ ही हमें उनके विचार और भारत और दुनिया के लोगों के साथ उनके आध्यात्मिक और भावनात्मक संबंधों का भी अनुसरण करना चाहिए.

About News Room lko

Check Also

भारतीय रेलवे ट्रेनों और स्टेशनों पर रेल यात्रियों को स्वच्छ और पौष्टिक “इकोनॉमी खाना” देगा

नई दिल्ली। भारतीय रेल समाज के सभी वर्गों के लिए यातायात का एक बहुत बड़ा ...