Breaking News

आपके अकाउंट की प्राइवेसी को और बेहतर बनाएगा व्हाट्सएप, जानिये कैसे

अगर आप अपने फोन पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और आपने उसे हाल ही में अपडेट किया है तो मुमकिन है कि व्हाट्सएप के कुछ फीचर उसमे ना मिले। दरअसल एंड्रायड और आईओएस के यूजर्स लगातार इस फीचर की मांग कर रहे थे, जिसे देखते हुए व्हाट्सएप की ओर से यह बदलाव किया गया है। व्हाट्सएप का 2.19.110 वर्जन आई फोन के लिए हैं, जिसमे अब जिन चैट के नोटिफिकेशन आपने बंद कर रखे हैं वह अब नोटिफिकेशन में नहीं दिखेगा यानि जिसके मैसेज को आपने म्यूट कर रखा है, वह नोटिफिकेशन में नहीं दिखेगा। यह सुविधा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी है।

बता दें कि व्हाट्सएप का नया वर्जन 78 एमबी का है। नए वर्जन में आप मीडिया फाइल को आसानी से एडिट कर सकते हैं। इसमे यूजर बहुत आसानी से स्टीकर और इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। व्हाट्सएप का 2.19.110.20 वर्जन आईओएस यूजर के लिए है, जबकि 2.19.298 एंड्रॉयड यूजर के लिए है। नए वर्जन में आप ग्रुप की प्राइवेसी की सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं, इसमे आपको ब्लैकलिस्ट का विकल्प मुहैया कराया गया है। व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की फैन वेबसाइट WaBetaInfo के अनुसार आप ग्रुप की प्राइवेसी को भी अपनी इच्छा के अनुसार बदल सकते हैं। इसके लिए आपको व्हाट्सएप की सेटिंग (WhatsApp Settings > Account > Privacy > Groups)में जाना होगा। इसके बाद अकाउंट, फिर प्राइवेसी और इसके बाद ग्रुप के विकल्प में जाना होगा। जहां आप अपनी सहूलियत के अनुसार अपनी ग्रुप सेटिंग को बदल सकते हैं। यहां आपके लिए कई विकल्प मौजूद हैं, जिसका आप अपनी इच्छा के अनुसार चयन कर सकते हैं।

About News Room lko

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...