Breaking News

एफएटीएफ ने पाकिस्तान को दी चेतावनी,हो सकता है ब्लैक लिस्ट

पाकिस्‍तान हुकूमत ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप दी है। आर्थिक मामलों के मंत्री हम्‍माद अजहर ने मीडिया को बताया कि इस्‍लामाबाद ने संयुक्‍त समूह के समक्ष अपनी अपनी रिपेार्ट सौंप दिया है। पाकिस्‍तानी सरकार को उम्‍मीद है कि पाकिस्‍तान को एफएटीएफ एक और छूट दे सकता है। इसकी समीक्षा बैठक जून, 2020 तक हो सकती है। बता दें कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि अगर वह फरवरी, 2020 तक सुधार के सख्त कदम नहीं उठाता तो पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डाला जा सकता है।

अजहर ने बताया कि जनवरी, 2020 की शुरुआत में आस्‍ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में एफएटीएफ के साथ आमने-सामने की बैठक होने की उम्मीद है। इसमें पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को इस रिपोर्ट के आधार पर बचाव करने का मौका दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि एफएटीएफ की पूर्ण समीक्षा बैठक फरवरी 2020 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में होगी। इस बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा। गौरतलब है कि एफएटीएफ के टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के 27 मानकों में से 22 पर पाकिस्तान खरा नहीं उतर पाया है। इसके बाद ही एफएटीएफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान फरवरी, 2020 तक एक्शन प्लान पूरा नहीं करता है तो उसे ब्लैक लिस्ट में डाला जा सकता है।

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...