बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी 20 मुकाबलों की सीरीज जारी है जिसका दूसरा मुकाबला 8 दिसंबर को खेला जाना है। मुकाबला शाम 7बजे से ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम ,तिरुवनन्तपुरम में खेला जाएगा। अगर इस मुकाबले के लाइव प्रसारण की बात की जाए तो भारतीय टीम और वेस्ट इंडीज की भिड़त को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल के जरिए देख सकते हैं ।
स्टार स्पोर्ट्स के हिंदी और अंग्रेजी चैनल पर मुकाबले का लाइव प्रसारण किया जाएगा, वहीं इसके अलावा हॉट स्टार पर जाकर ऑनलाइन भी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है। बता दें कि टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है, पहला मुकाबला बीत दिनों हैदराबाद में खेला गया था
जहां भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की । दूसरे टी 20 मुकाबले में विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। पहले टी 20 मुकाबले में विराट कोहली ने 94 रनों की दमदारी पारी खेली थी और उनके साथ 62 रनों की पारी खेलकर केएल राहुल ने भी दिया ।