Breaking News

सर्दी के मौसम में नवजात शिशु की ऐसे करे देखभाल

सर्दी के मौसम का सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों पर पड़ता है क्योंकि उनकी इम्युनिटी निर्बल होती है. बच्चे सर्दी, खांसी जुकाम की चपेट में जल्दी आ जाते हैं. बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ घरेलू तरीका अपना सकते हैं लेकिन तीन-चार दिन में आराम न मिले तो शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए.

ज्यादा दें लिक्विड डाइट –
सर्दी-जुकाम में बच्चे तरल चीजें लेने से बचते हैं. इस दौरान बच्चों की डाइट में तरल पदार्थों की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए. इससे पानी की कमी नहीं होगी  वे जल्दी अच्छा होंगे. थोड़ी-थोड़ी देर में गुनगुना पानी, सूप, दूध पिलाने से गले को भी राहत मिलती है.

पिलाएं हल्दी-दूध –
बच्चा सिर्फ दूध पीता हो तो उसमें चुटकीभर हल्दी पाउडर मिलाएंं. हल्दी वायरल इंफेक्शन रोकने में मदद करती है. सुबह-शाम हल्दी वाले दूध से खांसी, सर्दी से राहत मिल सकती है.

नियमित करें मालिश –
100 मिली सरसों ऑयल में लहसुन की 10 कली काली होने तक गरम करें. इसे बच्चे की छाती, पीठ, तलवे  हथेलियों पर मालिश करें. इससे सर्दी-जुकाम में आराम मिलता है.

तुलसी अदरक की चाय –
8-10 तुलसी पत्ते, अदरक का टुकड़ा घिसकर 300 मिली पानी आधा होने तक उबालें. ठंडा होने पर बच्चे को चम्मच से थोड़ी-थोड़ी देर में पिलाते रहें. शहद, मिश्री भी मिला सकते हैं. इसके अतिरिक्त एक चम्मच अजवाइन भूनकर कपड़े में बांधकर बच्चे के पास रख दें. इसकी गंध से बच्चे को सांस लेने में राहत मिलेगी.

About News Room lko

Check Also

मक्के की रोटी और साग बनाने का सही तरीका, खाकर आ जाएगा मजा

सर्दियों का मौसम आते ही खाने-पीने में बदलाव हो जाता है। इस मौसम में बाजारों ...