Breaking News

इस खूबसूरत कार की रफ्तार है 435 किमी प्रति घंटा, जानिए इसके फीचर्स

अमेरिका की कंपनी हेनेसी की हाई स्पीड कार वेनोम जीटी दिखने में जितनी खूबसूरत है, उतनी ही तेज भी है. यह कार 435 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलने वाली दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार में शुमार है. हालांकि एक मामले में यह एक अन्य कार से अब भी पिछड़ी हुई है.

बता दें कि फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर में इस कार की टेस्ट ड्राइव ली गई थी. इस दौरान हेनेसी की ‘वेनोम जीटी” ने नया रिकॉर्ड बनाया था. वेनोम जीटी ‘लोटस एक्जी” कार से आकार में थोड़ी बड़ी है.

दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार रिकॉर्ड पहले बुगाटी वेरोन सुपर स्पोर्ट कार के नाम था, जो 431 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाई स्पीड के मामले में इस कार के रिकॉर्ड दर्ज करने के बावजूद रिकॉर्ड अब भी बुगाटी के नाम ही रहेगा. क्योंकि वेनोम के ड्राइवर ने स्पेस सेंटर की पट्टी पर एक तरफ (वन वे) ही गाड़ी दौडाई थी.

वहीं रिकॉर्ड के लिए गाड़ी को हवा के अनुकूल और प्रतिकूल दोनों दिशाओं में चलाना जरूरी होता है. इस ड्राइव टेस्ट के दौरान वेनोम जीटी के ड्राइवर ब्रायर स्मिथ थे.

About News Room lko

Check Also

आईटीआर में विदेशी आय-संपत्ति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने जरूरत; आयकर विभाग ने करदाताओं को दी ये सलाह

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं को विदेशी आय और संपत्तियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा ...