वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे और अंतिम टी20 मैच में करारा जवाब दिया है. दूसरे टी20 में विराट को आउट करने के कारण केसरिक उत्साहित थे और उन्होंने इस बार भी विराट पर दबाव बनाने का प्रयास किया. केसरिक पारी का 16वां ओवर फेंकने आए और उन्होंने अपनी 6 गेंद में केवल 3 रन ही दिए.
इस दौरान उन्होंने विराट को चार गेंद फेंकी और इसपर विराट केवल 2 ही रन बना सके. विलियम्स ने अपने ओवर के दौरान विराट को कुछ इशारा कर उकसाने का प्रयास किया पर भारतीय कप्तान ने उन्हें गेंद पफेंकने के लिए कहा. इसके बाद केसरिक विलियम्स 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और विराट उन पर टूट पड़े. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 17 रन बनाये. विराट ने केसरिक को बाउंड्री की ओर उड़ती गेंद को देखने का इशारा किया. विराट का ये संकेत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं पिछले टी20 में केसरिक ने विराट को आउट करने के बाद मुंह पर उंगली लगाकर शांत रहने का इशारा किया था. माना जा रहा है कि इस बार विराट ने बड़े शॉट खेलकर उसी का जवाब दिया है.