Breaking News

पीआरवी में तैनात होंगी 10 प्रतिशत महिला पुलिसकर्मी

लखनऊ। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि महिला सुरक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश पुलिस की आपात सेवा 112 की 10 प्रतिशत पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है।

वह लखनऊ के गोमती नगर विस्तार स्थित यूपी 112 के मुख्यालय में महिला पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण सत्र को संबोधित कर रहे थे। महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से पीआरवी पर नियुक्त 40 महिला पीआरवी कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। इसमें उन्हें कार्यों, उत्तरदायित्वों एवं व्यवहारिक कौशल के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

डीजीपी ने कहा कि जिलों में नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों का विशेष प्रशिक्षण सत्र शुरू किया गया है। प्रशिक्षण के बाद महिला कर्मियों की चरणबद्ध ढंग से पीआरवी पर नियुक्त किया जाएगा, जो सामान्य गश्त एवं आपात प्रतिक्रिया के कार्य भी करेंगी। यूपी पुलिस की पीआरवी में महिलाओं के तैनात होने के बाद महिलाओं की मदद के रोज नए उदाहरण सामने आ रहे हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...