भारत की पिंक सिटी जयपुर में 11 वर्ष पहलेसाल 2008 में 8 सीरियल बम ब्लास्ट मुद्दे में विशेष न्यायालय ने चार आरोपियों को दोषी करार दिया है। जानकारी के अनुसार, विशेष न्यायालय ने आरोपी सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ, सैफ उर्फ सेफुर्रहमान व सलमान को दोषी करार दिया है। वहीं, शाहबाज हुसैन को शक का फायदा देते हुए आरोप मुक्त कर दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, विशेष कोर्ट ने आईपीसी, विधि खिलाफ क्रियाकलाप समाधान अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम व पीडीपीपी एक्ट के तहत किया आरोपियों को दोषी करार दिया है। वहीं, अब दोनों पक्षों को बीच सजा के बिंदु पर बहस होगी, जिसके बाद न्यायालय इन दोषियों को सजा सुनाएगी।
अगर आपको नही पता तो बता दे कि करीब 11 वर्ष पहले जयपुर (Jaipur) में कुछ ऐसा हुआ जो किसी ने नहीं सोचा था। गुलाबी नगरी की खूबसूरत शाम को आतंकवादियों की नजर लग चुकी थी। उस दिन मंगलवार था व आतंकी जानते थे कि मंगलवार को शहर के हनुमान मंदिरों में अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा भीड़ रहती है। तभी, शाम करीब 7:05 पर पहला ब्लास्ट माणक चौक पुलिस थाने के पास हुआ। उसके बाद लगातार 7 सीरियल बम ब्लास्ट हुए, जिसने गुलाबी नगरी का रंग ही बदल डाला। हर तरफ धुआं ही धुआं, चीख पुकार, लाशें, लहुलूहान लोग व दहशत ही दहशत थी। घटना में करीब 69 लोगों की जान गई थी। वहीं 185 से ज्यादा लोग धमाकों में घायल हुए थे।