Breaking News

हिमाचल की सर्दी व बर्फ़बारी ने लोगो को कुछ इस तरह किया परेशान

इस सर्दी में आज कही न कही बढ़ सर्दी से सभी लोग परेशान है| जिस वजह से लोगो की तबियत भी बिगड़ रही है इसके अतिरिक्त हिमाचल के मंडी व सिरमौर जिला में बर्फ पर फिसलने से दो लोगों की मृत्यु गई. चंबा जिला में हिमखंड की चपेट में आने से एक आदमी घायल हो गया जबकि दो ने भागकर अपनी जान बचाई. मंडी के रांगचा से सराज के शैटाधार में चेत स्थित अपनी नानी के घर जा रहे युवक पदम सिंह (32) ने पोशुथाच में बर्फ में फंसकर दम तोड़ दिया.

पदम पिछले सोमवार शाम को घर से निकला था. रास्ते में उसका पैर फिसला व वह नीचे गिरकर बर्फ में फंस गया. उसने बर्फ से निकलने की प्रयास की लेकिन ठंड में ठिठुर कर उसकी मृत्यु हो गई. तलाश के बाद गांव वालों को पदम का मृत शरीर बर्फ में दबा मिला. तहसीलदार बालीचौकी हीरा नंद नलबा ने बताया कि मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये फौरी राहत जारी की गई है. सिरमौर के हरिपुरधार मार्केट से सोमवार देर रात अपने घर खरोटी लौट रहे वीरेंद्र उर्फ पप्पू का भी बर्फ पर पैर फिसल गया. वह कई घंटे तक वहीं पड़ा रहा. तलाश में निकले लोग पहुंच पाते उससे पहले ही वीरेंद्र ने भी दम तोड़ दिया था .

चंबा-संघणी-लंगेरा मार्ग पर गुवाड़ी के नजदीक हिमखंड की चपेट में आने से भांदल के विनोद कुमार घायल हो गए. इन्हें ग्रामीणों की मदद से मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया, जहां से सिविल अस्पताल किहार ले जाया गया था. यहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

 

About News Room lko

Check Also

मण्डल रेल प्रबंधक ने किया लखनऊ उन्नाव बीकापुर डलमऊ उबरनी-रायबरेली-उतरेटिया-लखनऊ रेलखंड का निरीक्षण

लखनऊ। मण्डल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे एसएम शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ ...