लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व एलयू वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कार्य परिषद की बैठक में लिया गए फैसले के आधार पर यह जांच शुरू की गई है। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज को अध्यक्षता में कमेटी जांच करेगी। एसपी सिंह के कार्यकाल में हुए निर्माणकार्यों की जांच होगी। विश्वविद्यालय में खरीद और निर्माण को लेकर आरोप लगे हैं। कार्यवाह कुलपति एस के शुक्ला ने कमेटी गठित की है। कमेटी 3 महीने में अपनी रिपोर्ट देगी।
बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो एस पी सिंह के खिलाफ शिक्षक संघ ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि निर्माण कार्य में बड़ा घोटाला किया गया है। इसको लेकर प्रो एस पी सिंह के कार्यकाल में शिक्षक संघ ने आंदोलन भी किया था। संघ के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने बताया कि निर्माण के साथ परीक्षा में भी धांधली की गई है। शिक्षक संघ की मांग पर बीती कार्य परिषद की बैठक में भ्रष्टचार के आरोप की जांच की मांग उठाई गई थी। कार्य परिषद ने कुलपति को जांच कराने के निर्देश दिए थे। कुलपति एस के शुक्ल ने बताया कि कार्य परिषद के निर्देश पर जांच के आदेश दिए गए हैं।
Tags former VC Professor SP Singh Lucknow University पूर्व वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय
Check Also
शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन
वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...