Breaking News

मौसमी चटर्जी ने अपने दामाद के खिलाफ दर्ज कराया ये केस

70 के दशक की हीरोइन अभिनेत्री मौसमी चटर्जी की बेटी पायल का गुरुवार को निधन हो गया था। उनकी बेटी पायल जुवेनाइल डायबिटीज से पीड़ित थीं। साल 2017 से उनका उपचार चल रहा था। मौसमी चटर्जी ने पिछले साल नवंबर में अपने दामाद सिन्हा पर बेटी का ध्यान न रखने का आरोप लगाया था। मौसमी चटर्जी ने उनके दामाद पर केस भी कर दिया था | मौसमी ने वर्ष 2010 में बेटी पायल की विवाह बिजनेसमैन डिकी सिन्हा से की थी। मौसमी के पति जयंत मुखर्जी, उनकी बेटी पायल व दामाद डिकी तीनों एक ही कंपनी के डायरेक्टर थे। 2016 में उनके बीच टकराव हुआ व आपस में दूरियां आ गई थीं। अब डिकी ने अपना पक्ष सामने रखा है .

एक साक्षात्कार में मौसमी के दामाद ने कहा, ‘मुझे मेरी पत्नी से कोई समस्या नहीं थी . मेरी पत्नी आखिरी सांस तक मेरे साथ थी . मुझ पर जो लापरवाही का इलजाम लगाकर केस किया गया था वो भी मैंने जीत लिया था। मौसमी चटर्जी ने मेरी पत्नी की मृत्यु के बाद उसका चेहरा तक नहीं देखा . वो उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुईं . ‘ आगे उन्होंने बताया ‘पायल के पिता व उनकी बहन मेघा जरूर अंतिम संस्कार में आए थे . मौसमी चटर्जी ने पायल की बीमारी का मामला बना दिया था . जबकि पायल की देखभाल को लेकर कुछ सेलेब ने मेरी प्रशंसा भी की थी . मौसमी की तरफ से ही लड़ाई प्रारम्भ हुई जो सार्वजनिक हो गई . ‘

डिकी ने आगे बताया कि पिछले 2 महीनों से पायल अस्पताल में भर्ती थी लेकिन मौसमी सिर्फ 5-5 मिनट के लिए केवल 5 बार अस्पताल आईं . ‘मेरे पास सबूतों की रिकॉर्डिंग भी है . मैंने उन्हें कभी भी पायल को देखने से मना नहीं किया था। ‘ जानकारी के लिए बता दें कि पायल ने हिंदूजा अस्पताल में गुरुवार को आखिरी सांस ली।

 

About News Room lko

Check Also

मनोरंजन, हँसी और रोंगटे खड़े कर देगी संजय दत्त की “भूतनी”

Mumbai। संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक दमदार अवतार में वापस आ गए हैं, लेकिन इस ...