लखीमपुर-मोहम्मदी खीरी। आज हुई जमकर बरसात ने नगर पालिका की जल निकासी की पोल खोल कर रख दी।
आपको बताते चलें कि दोपहर बाद का समय था नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना मोहम्मदी नगर पालिका परिषद के घर के लिए रवाना हुए और उसी बीच इतनी जमकर बरसात हुई थी नगर पालिका परिषद की पोल खुल गई तालिब अली चैराहे के आसपास दुकानों तक में पानी घुस गया आपको बताते चलें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब भी बरसात होती है तालिब अली चैराहे के आसपास की नालियां पानी नहीं उठा पाती,और दुकानों तक मे पानी घुस जाता है।
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...