रविंद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन धनंजय डिसिल्वा के विकेट के साथ 150 टेस्ट विकेट की उपलब्धि हासिल की। भारतीय गेंदबाजों में सिर्फ रविचंद्रन अश्विन ने ही उनसे कम मैचों में 150 विकेट हासिल किए हैं। जडेजा ने अपने 32वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की है जबकि अश्विन ने 29वें मैच में ही यह कारनामा कर दिया था।
पूर्व महान स्पिनरों इरापल्ली प्रसन्ना और अनिल कुंबले ने 34 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी जबकि हरभजन सिंह ने 35 मैचों में 150 विकेट हासिल किए थे। जडेजा हालांकि 150 विकेट की उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय स्पिनरों में सबसे तेज हैं। उन्होंने वीनू मांकड़ (40 टेस्ट), बिशन सिंह बेदी (41 टेस्ट) और रवि शास्त्री (78 टेस्ट) को पीछे छोड़ा।
Tags Anil Kumble Bishan Singh Bedi Colombo Dhananjay De Silva Erapalli Prasanna Ravi Shastri Ravichandran Ashwin Ravindra Jadeja Sri Lanka Venu Mankad
Check Also
अनिकेत सनराइजर्स के लिए अर्धशतक लगाने वाले चौथे युवा बल्लेबाज, छक्के के मामले में भी बनाया रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 10वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स के ...