लखनऊ। हसनगंज के खदरा इलाके में गुरुवार को हुए उपद्रव से ठीक पहले सपा के एक कद्दावर स्थानीय नेता ने बहराइच से 60 उपद्रवियों की टोली बुलाई थी। इसकी सूचना खुफिया इकाई ने पुलिस को भी दी थी। जिस क्षेत्र में यह उपद्रवी ठहरे थी उसको पुलिस ने सील तक नहीं किया। इस कारण उसी इलाके में दोपहर करीब एक बजे उपद्रवियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया।
दरअसल इस स्थानीय सपा नेता का नाम पहले भी अराजकता फैलाने में सामने आ चुका है। गुरुवार को शहर में उपद्रव से एक दिन पहले ही इस नेता ने बहराइच से बस के जरिए 60 लोगों को एक साथ बुलाया था। यह सभी फरार चल रहे हैं। जल्द ही इस नेता से पुलिस पूछताछ कर सकती है। वहीं दूसरी ओर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में परिवर्तन चैक पहुंचने के लिए उपद्रवियों ने एक बड़ी प्लानिंग की थी। एक तरफ जहां लखनऊ पहुंचने के बाद यह उपद्रवी अलग-अलग छोटे गुटों में बंट गए।
Tags nuisance SP leader उपद्रव सपा नेता
Check Also
यूपी उपचुनाव के बाद एक्शन मोड में अखिलेश, बोले- सतर्क रहें और मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें
लखनऊ। यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद मतगणना से एक दिन ...