Breaking News

अकालतख्त एक्सप्रेस में मिला बम

अकालतख्त एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने पर ट्रेन को उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रोक कर उसकी तलाशी ली गयी। इस दौरान B-3 कोच में एक पैकेट से सुतली बम और एक खत बरामद किया गया। रेलवे पुलिस के अनुसार लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस को कोलकाता से अमृतसर जा रही अकालतख्त एक्सप्रेस में बम रखा होने की सूचना मिली थी। उसके आधार पर ट्रेन को 9-10 अगस्त की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे अमेठी में रोककर तलाशी ली गयी।

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान एक पैकेट में सुतली बम, दो लाइटर और एक खत मिला। खत में जम्मू-कश्मीर में गत एक अगस्त को मुठभेड़ में मारे गये आतंकवादी अबू दुजाना की मौत का बदला लेने की बात कही गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक बी.सी. दुबे ने बताया कि बम को निष्क्रिय कर दिया गया। उसके बाद ट्रेन अकबरगंज रेलवे स्टेशन के लिये रवाना हो गयी। उन्होंने कहा कि बम को फोरेंसिक जांच के लिये भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...