परमाणु शक्ति सम्पन्न उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज उपहास उड़ाते हुए कहा कि अमेरिका के नेता में ‘‘समझ का अभाव’’ है और दोनों पक्षों के बीच टकराव की स्थिति में उसने अमेरिकी क्षेत्र गुआम की दिशा में मिसाइलों की फौज भेजने की योजना की चेतावनी दी। अमेरिकी सेना के गढ़ रहे द्वीप को निशाना बनाने की योजना ‘एक गंभीर चेतावनी का संकेत’’ प्रतीत होता है, जैसा कि उत्तर कोरिया के नेता ने भी कहा कि अमेरिका के नेता पर केवल ‘‘निरंकुश बल प्रयोग’’ ही प्रभावी होगा।
उत्तर कोरिया की यह घोषणा ट्रम्प के ट्विटर पर किये गये उस पोस्ट के बाद सामने आयी है जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘‘अमेरिका का परमाणु शस्त्रागार पहले की तुलना में कहीं अधिक मजबूत और अधिक शक्तिशाली’’ हो गया है। इससे पहले ट्रम्प ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग के खिलाफ बेहद कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि उत्तर कोरिया के नेता अपने हथियारों को लेकर बयानबाजी उधार लेकर कर रहे हैं और उत्तर कोरिया के खिलाफ इतने बम बरसाये जायेंगे जो दुनिया ने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा।’’
Tags Atomic Power Donald Trump Kim jong North Korea Seoul US President
Check Also
यूक्रेन-रूस और इस्राइल-हमास युद्ध से हथियारों की बिक्री बढ़ी, 4.2 फीसदी का हुआ इजाफा
स्टॉकहोम: दुनिया में छिड़े दो बड़े युद्धों से हथियार बाजार में गरमा-गरमी है। कोरोना काल ...