समाजवादी पार्टी व सरकार में अहम जिम्मेदारी निभा चुके अम्बिका चौधरी का बसपा में शामिल होना सपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
1992 में स्थापना के समय से ही समाजवादी पार्टी के अभिन्न अंग रहे अम्बिका चौधरी मुलायम सिंह यादव व शिवपाल सिंह यादव के बेहद करीबी रहे हैं। मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली सरकार में राजस्व मंत्री की जिम्मेदारी तो संभाली ही, कई मौकों पर मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर अम्बिका चौधरी देश व विदेश में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सेदारी कर चुके हैं।
सदन में वे समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक भी रहे। पार्टी में उनकी ताकत व अहमियत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 2012 के चुनाव में हारने के बावजूद अम्बिका चौधरी को विधान परिषद सदस्य बनाने के साथ ही अखिलेश यादव के मंत्रिमंडल में राजस्व मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी। हालांकि कुछ समय बाद ही अखिलेश यादव ने उन्हें झटके देने शुरू कर दिये।
Tags ambika samajwadi party
Check Also
हिमाचल में इस दिन फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, चार स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम फिर ...