Breaking News

दानिश कनेरिया विवाद पर बोले योगी सरकार के मंत्री- CAA के तहत भारत आना चाहें तो स्वागत

पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ हिंदू होने की वजह से बुरा बर्ताव झेलने पर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा ने बड़ा बयान दिया है। मोहसिन रजा ने कनेरिया और यूसुफ योहाना को कहा है कि वे चाहें तो नागरिकता कानून के तहत भारत आ सकते हैं।

यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने ट्वीट कर कहा, “दिनेश कनेरिया को दानिश बना दिया गया, यूसुफ योहाना को मोहम्मद यूसूफ बना दिया गया। जब इतने प्रतिष्ठित लोगों के साथ इस तरह का भेदभाव किया गया है तो पाकिस्तान में आम नागरिकों को कितना प्रताड़ित किया जाता है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।”

उन्होंने आगे कहा कि वासुदेव कुटुम्बकम की हमारी संस्कृति के तहत हम ऐसे प्रताड़ितजनों से आह्वान करते हैं कि वो हमारे देश की नागरिकता के लिए आवेदन करें, हम सम्मान हिंदुस्तान की नागरिकता प्रदान करेंगे।”

About Aditya Jaiswal

Check Also

बरेका में कार्यालय अधीक्षक को पीटने के आरोपी कर्मचारी को किया गया निलंबित, जानें- पूरा मामला

वाराणसी:   बरेका के कार्मिक विभाग में कार्यालय अधीक्षक दीपक कुमार श्रीवास्तव के साथ मारपीट के ...