Breaking News

अर्जुन कपूर ने कुछ इस तरह से शेयर की बीते साल की यादे

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने बीते वर्ष की यादों को ताजा करने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो को जरिए अर्जुन कपूर ने अपने फैंस को नए वर्ष की शुभकामना दी है. फैंस भी अर्जुन कपूर की इस वीडियो को लाइक करते हुए उन्हें नए वर्ष की मुबारकबाद दे रहे हैं. उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.

अर्जुन कपूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा 2019 आपने मुझे बहुत ज्यादा कुछ सिखाया, जिंदगी तमाम उतार-चढ़ाव से भरी हुई है इस बात को याद दिलाया। । मैं संसार की सैर पर गया, जिंदगी को जीया, हंसा, रोया। । कुछ बेहद ही बेहतरीन यादें रहीं, कुछ ऐसी भी रहीं जिससे दिल दुखा. व्यक्तिगत तौर पर नए दशक में प्रवेश करने को लेकर मैं रोमांचित हूं। । साल 2010 की आरंभ में मैं संसार के लिए अंजान था, मेरे सामने कुछ खास मौके भी नहीं थे। । आज इस दशक की समापन पर मैं अपने 14वें फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं.

 

About News Room lko

Check Also

ऋतिक रोशन ने ठुकरा दी थी 180 करोड़ की ये फिल्म, जिसकी तैयारियों में लगे 3 साल और VFX पर खर्च हुए 85 करोड़ रुपये

10 साल पहले भारत में एक धांसू फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने पैन इंडिया फिल्मों ...