राजधानी के विकास नगर थानाक्षेत्र में पर्स छीनकर भाग रहे बदमाश को महिला ने राहगीरों की मदद से धर दबोचा । पुलिस दबोचे गए आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही का दावा कर रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नसीम बानो पत्नी श्री हसन अब्बास निवासी 6/606 विकासनगर थाना विकासनगर लखनऊ रिदा हास्पिटल सेक्टर-6 विकासनगर लखनऊ में काम करती है। नसीम बानो रिदा हास्पिटल से अपने दूसरे घर खदरा रिक्शे से जा रही थी। नसीम बानो ने बताया की उनके साथ उनका भाई भी था, जैसे ही नसीम बानो मामा चैराहे के पास पहुंची कि पीछे से मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्तियों ने आकर वादिनी का पर्स छीन लिया, और भागने लगे, इस पर वादिनी ने शोर मचाया और अपने भाई के साथ उनका पीछा किया, जिसमें से एक व्यक्ति को मय छीने गये पर्स के साथ लोगो की मदद से मदद से पकड़ लिया गया व एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
नसीम बानो ने पकड़े गये आरोपी को विकास नगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया । पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान सुमित वर्मा पुत्र दिलीप कुमार वर्मा निवासी 4/33/428 बालागंज रामनगर थाना सआदतगंज लखनऊ बताया।
विकास नगर थानाध्यक्ष जुबैर अहमद ने बताया की आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही ।