Breaking News

मध्य प्रदेश में बन सकते हैं मेडिकल इमरजेंसी के हालात, 3300 टीचर्स ने दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश में मेडिकल टीचर्स ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, मध्य प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स सरकार के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज के 3300 मेडिकल टीचर्स ने बुधवार को एक साथ इस्तीफा सौंप दिया है.

इससे पहले सभी डॉक्टर ने मंगलवार को मध्य प्रदेश मेडिकल टीचर एसोसिएशन की जनरल बॉडी को इस्तीफा सौंपा था. मध्य प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स सरकार के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज के 3300 मेडिकल टीचर्स ने बुधवार को एक साथ इस्तीफा सौंप दिया है.

इससे पहले सभी डॉक्टर ने मंगलवार को मध्य प्रदेश मेडिकल टीचर एसोसिएशन की जनरल बॉडी को इस्तीफा सौंपा था. सिंतबर में भी मेडिकल टीचर्स की ओर से आंदोलन किया गया था. तब दो दिन तक प्रदेश के मेडिकल टीचर्स ने काम नहीं किया था.

उस वक्त सरकार ने मेडिकल टीचर्स की सारी मांगे मानने का आश्वासन दिया था. यदि मांगों पर विचार नहीं हुआ तो 9 जनवरी से प्रदेश में मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात बन सकते हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

सरकारी विभागों में सीधी भर्ती पर मंथन करेगी संसदीय समिति, विरोध के बाद वापस खींचने पड़े थे कदम

नई दिल्ली। सरकारी विभागों में प्रमुख पदों को भरने के लिए लेटरल एंट्री यानी सीधी ...