झारखंड के एक छोटे से गांव में एक Love प्यार को लेकर ऐसी घटना हुई, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है एक 60 साल के बूढ़े व्यक्ति ने एक 30 साल की जवान लड़की से भाग कर शादी कर ली।
साहिबगंज जिले के Love करने वाले
Love करने वाले दोनों झारखंड के साहिबगंज जिले के रहने वाले हैं। इस 60 साल के व्यक्ति का नाम सुकेन और 30 साल की लड़की का नाम सुहानी है इस जवान लड़की के माता-पिता ने से कुछ ज्यादा ही छूट दे रखी थी और गांव वालों का यही कहना है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लड़की के माता-पिता उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे।
यह बूढ़ा व्यक्ति उसके घर के पास ही रहा करता था और इन दोनों में दोस्ती हो गई देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर अचानक से एक दिन लड़की ने भागकर शादी करने का प्लान बनाया क्योंकि वह जानती थी कि उसके घर वाले इस बात के लिए राजी नहीं होंगे पर शादी कर लेने के बाद दोनों वापस घर आए और फिर लड़की के माता-पिता को यह शादी माननी ही पड़ी क्योंकि वह उस की इकलौती लड़की थी।
ये भी पढ़े- Taj Mahal : सोच कर करें प्लान,हो रहे कई बदलाव