कहा जाता है कि अगर हम चाहते हैं कि संसार बदल जाए, तो परिवर्तन की आरंभ भीतर से होनी चाहिए. कुछ ऐसा ही किया दीपिका पादुकोण व छपाक की टीम ने.मालती के भूमिका में बाकी एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ दीपिका पादुकोण मोबाइल शॉप, सुपर मार्केट, ज्वैलरी शॉप व गारमेंट्स शॉप में गईं. जहां इन सभी को देखकर वहां उपस्थित लोगों के रिएक्शन छिपे हुए कैमरों में कैद किए गए.
सेंसर बोर्ड ने दिया ‘U’ सर्टिफिकेट :डायरेक्टर मेघना गुलजार की अपकमिंग फिल्म ‘छपाक’ को सेंसर बोर्ड ने ‘U’ सर्टिफिकेट दिया है. खास बात यह है कि दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म में किसी तरह की काटछांट नहीं की गई है. फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. इसमें दीपिका के अतिरिक्त विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे.